ढालपुर से खदेड़ दिए कारोबारी

कुल्लू —  जिला मुख्यालय कुल्लू  के ढालपुर मैदान में पीपल जातर मेले में  कारोबार चमकाने वाले व्यापारियों पर अंतिम दौर में नगर परिषद का कुछ अलग कारनामा दिखा। नगर परिषद कुल्लू ने मार्यादाओं को लांघते हुए ढालपुर मैदान से व्यापारियों को खदेड़ दिया, जिससे व्यापारी नाराज दिखे। बता दें कि यहां पर मेले में आए  व्यापारियों को पहले ही महंगे प्लाट नगर परिषद द्वारा दिए जाते हैं। इसके बावजूद  व्यापारियों को हर बार समय पूरा होने पर गलत तरीके से खदेड़ा जाता है, जो व्यापारियों के साथ  अन्याय  है। भले ही इन व्यापारियों की यहां कारोबार चलाने की समयावधि पूरी हो गई होगी फिर भी मर्यादाओं को लांघकर यहां से उन्हें खदेड़ना उचित नहीं है। बुधवार को ढालपुर मैदान में नगर परिषद की टीम गाड़ी लेकर व्यापारियों को हटाने आई। व्यापारी सामान धीरे-धीरे समेट रहे थे कि नगर परिषद के कर्मचारियों ने उन्हें गाली गलौच और अभद्र भाषा का प्रयोग कर खदेड़ दिया। वहीं,  उनका कुछ सामान भी गिराया और साथ  भी ले गए। व्यापारी उर्मिला, लुदर, विवेक, सोनू का कहना है कि नगर परिषद  हर वर्ष व्यापारियों को गलत तरीका अपनाकर यहां से उठाती है। उन्होंने बताया कि अगर यहां पर हम समय अवधि के बाद भी ढेरा जमाते हैं तो  नगर परिषद जुर्माना वसूल सकती है न कि नगर परिषद के कर्मचारी अभद्र भाषा का प्रयोग कर पूरी गुंडागर्दी कर खदेड़ सकती है। एक तरफ प्रतिवर्ष प्लाट महंगे दाम पर दिए जा रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !