तनिष्क ने बाजार में उतारा ‘रिवाह’

चंडीगढ़ – देश का सबसे बड़ा और सबसे पसंदीदा आभूषण ब्रांड तनिष्क ने अपने नए सब-ब्रांड रिवाह की पेशकश की घोषणा की है। अपने दूसरे सब-ब्रांड की पेशकश के साथ तनिष्क ने पूरे भारत की दुल्हनों के लिए हाथ से बने शादी के शानदार आभूषणों की व्यापक श्रृंखला उपलब्ध कराई है, जिसे बंगलूर में डिजाइन टीम द्वारा डिजाइन और तैयार किया गया है। तनिष्क का मानना है कि प्रत्येक दुल्हन अपने इस खास दिन सर्वश्रेष्ठ चीज पहनने की अधिकारी है और तनिष्क ने गर्मियों से पहले के शादियों के सीजन में इस श्रेणी में कदम रखा है। रिवाह ब्रांड के बड़े और तेजी से बढ़ रहे रिटेल नेटवर्क में उपलब्ध होगा, जो फिलहाल 205 स्टोर्स में फैला हुआ है। रिवाह के आभूषणों की कीमत एक लाख रुपए से शुरू होती है। रिवाह कलेक्शन में शामिल सभी आभूषण, चाहे वह पंजाबी दुल्हन के लिए एक हाथफूल हो या कन्नड़ दुल्हन के लिए एक कमरबंद अपने आप में तनिष्क के मास्टरपीस हैं। तनिष्क द्वारा नवीनतम सब-ब्रांड की पेशकश के बारे में अपने विचार साझा करते हुए अपरेश चटर्जी एरिया बिजनेस मैनेजर पंजाब व हिमाचल ज्यूलरी डिविजन टाइटन कंपनी लिमिटेड ने कहा कि हमें अपने नवीनतम सब-ब्रांड रिवाह की पेशकश करते हुए बेहद गर्व हो रहा है, जो भारतीय शादियों की श्रेणी को समर्पित है।  रिवाह के साथ हम भारत में 13 वैवाहिक समुदायों को सेवाएं देंगे और उनकी संस्कृति का उत्सव मनाएंगे। इस नई पेशकश में सर्वश्रेष्ठ डिजाइन निर्देशन है और यह न सिर्फ दुल्हन के लिए बल्कि तनिष्क के लिए भी नए सफर की शुरुआत का मौका है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !