तलवार दिखाकर धमकाए बद्दी बैरियर के कर्मी

बद्दी— औद्योगिक कस्बे बद्दी स्थित टोल बैरियर पर टोल पर्ची के लिए रोकने पर भड़के युवकों द्वारा तलवारें लहराकर डराने धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। सोमवार रात हुए इस हंगामे के दौरान बद्दी बैरियर पर दहशत का माहौल बना रहा। टोल कर्मियों के मुताबिक, युवकों ने जहां जमकर गाली-गलौज किया,वहीं उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। यह सारा घटनाक्रम टोल बैरियर के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। टोल ठेकेदार ने सीसीटीवी फुटेज एसपी बद्दी व एसएचओ बद्दी को सौंप दी है। टोल बैरियर के ठेकेदार ने मामले की शिकायत बद्दी पुलिस को सौंपी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सोमवार रात्रि करीबन साढ़े 12 बजे एक मारुति कार बद्दी टोल बैरियर को गलत साइड से क्रॉस करने लगी, जिस पर टोल कर्मियों ने बैरीकेड्स लगाकर गाड़ी को रोकने की कोशिश की, जिस पर कार सवार युवक भड़क गया । गुस्साए युवक ने सरेआम तलवार लहराते हुए टोल कर्मियों से गाली-गलौज किया और दोबारा गाड़ी न रोकने की चेतावनी दी। मामले के बाद टोल कर्मी बुरी तरह से सहमे हुए हैं। वही टोल ठेकेदार दीपक कुमार ने मामले की शिकायत सीसीटीवी फुटेज समेत बद्दी पुलिस को सौंपकर सुरक्षा की मांग उठाई है। उधर थाना प्रभारी बद्दी मस्त राम का कहना है कि शिकायत आई  है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। डीएसपी बद्दी खजाना राम ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामला ध्यान में आया है पुलिस मामले के हर पहलू की गहनता से पड़ताल कर रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !