तीन दुकानों के ताले तोड़े

नादौन —  बस अड्डा नादौन में चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़ हजारों रुपए चुरा लिए हैं। चोरी की इस वारदात से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। रात के समय चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। तीनों दुकानों से नकदी पर ही साफ साफ किया गया है। हैरानी की बात है कि तीनों दुकानें बस अड्डा के बिलकुल सामने हैं। बस अड्डा के बीचों बीच चोरी की घटना हुई है। इनमें बार्बर, जूस बार व एक चिकन की दुकान शामिल है। तीनों दुकानों से करीब साढ़े चार हजार की नकदी चोरी की गई है। इसकी शिकाय पुलिस थाना नादौन में दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के तीन दुकानदारों सुभाष चंद, अशोक तथा गुरदित्ता ने चोरी का मामला दर्ज करवाए है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार रात को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुकानों के ताले तोड़ इनमें रखे हजारों रुपउ पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस घटना की किसी को भनक तक नहीं लगी। गुरुवार सुबह लोगों ने तीनों दुकानों के ताले टूटे देखे। उसके बाद दुकानदारों को इसकी सूचना दी गई। प्रभावित ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर जाकर लोगों के बयान कलमबद्ध किए हैं। बताया जा रहा है कि एक दुकान से तीन हजार रुपए चोरी हुई है, जबकि दो दुकानों से 600-600 रुपए की चोरी हुई है। शहर के बीचों बीच हुई चोरी की इस वारदात अन्य दुकानदार भी सहम गए हैं। नादौन एसएचओ सतीश शर्मा ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !