तीसा में बाल विवाह रुकवाया

सत्यास में चाइल्ड लाइन की टीम ने पाई कामयाबी

चंबा—  तीसा उपमंडल की दूरस्थ सत्यास पंचायत में चाइल्डलाइन टीम ने एक ओर बाल विवाह रुकवाने में कामयाबी पाई है। नाबालिग के पिता ने चाइल्डलाइन टीम के समक्ष लिखित में माफी मांगकर अपनी जान बचाई। नाबालिग के पिता ने लिखित में माना है कि लड़की के बालिग होने तक शादी नहीं करवाई जाएगी। जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन टीम को टोल फ्री हेल्पलाइन 1098 के माध्यम से सूचना मिली थी कि तीसा की  सत्यास पंचायत में साढ़े सत्रह वर्षीय लड़की की शादी करवाई जा रही है। चाइल्ड लाइन की टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए मामले की जानकारी डीपीओ वीरेंद्र आर्य व डीसीपीओ डा. पीके गुप्ता को देने के साथ-साथ पुलिस व उपमंडलीय प्रशासन से मदद मांगी। बुधवार को चाइल्डलाइन के समन्वयक कपिल शर्मा की अगवाई में पुलिस व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की टीम ने जीणी गांव में दबिश दी। जहां पाया कि विवाह की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और लड़की को ब्याहने के लिए कांगड़ा के ज्वालामुखी से बारात आ रही है। चाइल्ड लाइन टीम ने लड़की के परिजनों की काउंसिलिंग करने के साथ दूल्हा पक्ष के लोगों को दुल्हन के नाबालिग होने का हवाला देकर बारात  लेकर न आने को कहा । बहरहाल, चाइल्ड लाइन की टीम ने गुरुवार को तीसा की सत्यास पंचायत के जीणी गांव में एक और नाबालिग को बाल विवाह की बलिवेदी पर चढ़ने से बचा लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !