तेजस में शताब्दी से महंगा सफर

नई दिल्ली — मुंबई से गोवा के बीच शुरू होने वाली देश की पहली हाईटेक ट्रेन तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में करीब बीस प्रतिशत अधिक होगा।  रेलवे बोर्ड के सूत्रों के अनुसार मुंबई से करमाली जाने के लिए सभी शुल्क एवं कर मिला कर चेयरकार का किराया 1525 रुपए और एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 2985 रुपए होगा, जबकि वापसी में करमाली से मुंबई तक चेयरकार का किराया 1295 और एग्जीक्यूटिव श्रेणी का 2935 रुपए होगा। इसमें खानपान का शुल्क भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार तेजस में प्रीपेड भोजन की प्रणाली शुरू की जा रही है। यानी टिकट बुक करते वक्त यात्री से पूछा जाएगा कि क्या वह गाड़ी में उपलब्ध चाय, नाश्ता या भोजन की सुविधा लेना चाहता है या नहीं। गाड़ी में राजधानी, शताब्दी एवं अन्य प्रीमियम ट्रेनों की तर्ज पर शाकाहारी एवं मांसाहारी दोनों प्रकार का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।  सूत्रों के अनुसार प्रीपेड खान पान की सेवा के विकल्प को नहीं चुनता है, तो उसके मूल्य को किराए की राशि कम कर दिया जाएगा ,लेकिन  पानी और अखबार 20 रुपए लेकर टिकट दे दिया जाएगा। यदि गाड़ी में सवार होने के बाद कोई यात्री  खानपान सेवा का उपभोग करना चाहे, तो उपलब्ध होने की दशा में भोजन के मूल्य के साथ 50 रुपए अतिरिक्त शुल्क देकर ले सकता है।  सूत्रों ने किराए के विश्लेषण के बारे में बताया कि चेयरकार के किराया ढांचे में 1030 रुपए मूल किराया, खानपान का 344 रुपए, पानी एवं अखबार के 20 रुपए, सुपरफास्ट प्रभार के 45 रुपए में आरक्षण शुल्क के 40 रुपए, सेवा कर 42 रुपए शामिल हैं। कुल किराया 1521 रुपए हुआ, जो निकटतम पांच के गुणक में 1525 रुपए तय किया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !