तैयारियां पूरी…आज सजेगा मेला

डैहर —  डैहर उपतहसील के जिला स्तरीय श्री शीतला माता मेले को लेकर डैहर पंचायत प्रतिनिधियों ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। पंचायत प्रधान राजेश धीमान व उपप्रधान सरोज शर्मा ने बताया कि मेले के सफल आयोजन हेतु पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्य पूर्ण कर लिए हैं। सोमवार को तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ एसडीएम सुंदरनगर सुबह 11 बजे शीतला माता मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर शीतला उद्यान में रिबन काटकर करेंगे।  22 मई को पंचायत द्वारा क्षेत्र के लोगों के मनोरंजन हेतु रंगारंग लोकल कलाकारों की नाइट व 23 मई को स्टार कलाकार इंडियन आइडल फेम-6 कृतिका तनवर क्षेत्र के लोगों को अपनी सुरीली,जादुई आवाज से मंत्रमुग्ध करेंगी।  24 मई को हर वर्ष की भांति डैहर मेले की पहचान विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश व बाहरी राज्यों के पहलवान अपना दमखम दिखाकर दंगल प्रेमियों का खूब मनोरंजन करेंगे। कुश्ती का शुभारंभ नरेंद्र गोयल प्रधान जिला व्यापार मंडल दोपहर साढ़े एक बजे करेंगे। कुश्ती के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर सायं पांच बजे समापन कर डैहर कुश्ती के विजेता व उपविजेता पहलवानों को पुरस्कृत करेंगे। अतः में सभी इलाकावासी जिला स्तरीय डैहर श्री शीतला माता मेले में सपरिवार आमंत्रित हैं।

कुफरी में लखदाता छिंज का आगाज

पद्धर— विकास खंड द्रंग की ग्राम पंचायत कुफरी में दो दिवसीय लखदाता छिंज मेले का शुभारंभ विधिवत रूप से माननीय उपायुक्त मंडी संदीप कदम ने किया। पंचायत में पहली बार आए उपायुक्त महोदय जी का समस्त जनता व मेला कमेटी ने ढोल नगाड़ों के साथ डीसी महोदय का भव्य स्वागत किया। इसके बाद महोदय जी ने पंचपीर लखदाता के दरबार में पूजा अर्चना की तथा अतिथि देव ऋषि देव पांइदल, मां जालपा सरौनधार, मां जालपा करनाल की पूजा अर्चना व आशीर्वाद प्राप्त किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !