ददाहू का दम घोंट रहा जाम

ददाहू, श्रीरेणुकाजी —  पर्यटन नगरी श्रीरेणुकाजी के प्रवेश द्वार कस्बा ददाहू में दिनोंदिन यातायात जाम की स्थिति गंभीर होती जा रही है। खासतौर पर बस अड्डे के सामने यातायात जाम मुख्य बाजार सड़क को कई देर तक अवरुद्ध कर देता है, जिसके चलते जहां कई मीटर तक बाजार में गाडि़यों की लंबी कतारें लग जाती हैं। वहीं पैदल निकलने वालों को सड़क क्रॉस करना भी दुभर हो जाता है। ऐसी स्थिति स्कूल की छुट्टी के दौरान आ जाए तो हालात और भी खराब हो जाते हैं। उपर से बेतरतीब सड़कों के ओर दुकानों के आगे खड़े वाहन यातायात जाम को और अधिक बढ़ावा देते हैं। सुबह दस से साढ़े दस  बजे और शाम को तीन बजे यहां सब कुछ जाम नजर आता है। गौर हो कि ददाहू बाजार पर्यटन नगरी रेणुकाजी और हिल स्टेशन हरिपुरधार का भी मुख्य प्रवेश मार्ग है। वीकेंड पर शानिवार और रविवार को 4000 वाहन यहां से गुजरते हैं। वहीं मुख्य मार्ग पर बस अड्डा बाजार के बीचोंबीच है। अड्डे पर भी प्रतिदिन 60 से अधिक बसों का एंट्री और एग्जिट होता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !