दमकल विभाग में नई भर्तियां

भरे जाएंगे फायरमैन-चालकों के 85 पद, जल्द शुरू की जाएगी प्रक्रिया

शिमला — हिमाचल का अग्निशमन विभाग नए स्टाफ की भर्ती करेगा। विभाग 85 फायरमैन और चालकों की भर्ती करने जा रहा है।  इसके लिए विभाग जल्द ही प्रक्रिया शुरू करेगा। इससे विभाग में चल रही स्टाफ की कमी दूर हो सकेगी।  दमकल विभाग में फायरमैन और पंप आपरेटर-कम चालक की कमी दूर करने के लिए नई भर्ती की जाएगी। जानकारी के अनुसार विभाग में 85 पद भरे जाएंगे। इनमें से 50 पद इसी साल बजट में सरकार ने अग्निशमन विभाग को मंजूर किए थे, जबकि बाकह्यह्यी इससे पहले मंजूर किए गए हैं। सरकार प्रदेश में नए दमकल केंद्र खोल रही है, जिसके चलते स्टाफ की भी जरूरत है। नई फायर चौकियां खोलने से राज्य में दमकल केंद्रों की संंख्या लगातार बढ़ रही है और मौजूदा समय में यह 49 हो गई है। राज्य में संचालित किए जा रहे 49 दमकल केंद्रों में से 22 फायर स्टेशन हैं, जबकि 27 दमकल चौकियां हैं। वहीं, विभाग राज्य में और भी चौकियां खोल रहा है। सरकार का प्रयास है कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम एक दमकल केंद्र हो। यही वजह है कि इन नए दमकल केंद्रों के लिए स्टाफ की भी भर्ती सरकार द्वारा की जा रही है। इसी कड़ी में अब 85 पद अग्निशमन विभाग भर रहा है, जिनमें फायरमैन के अलावा पंप-आपरेटर कम चालक हैं। बताया जा रहा है कि विभाग ने चालकों के लिए नए भर्ती एवं पदोन्नति नियम भी बना दिए हैं। इससे पहले विभाग फायरमैन के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में भी संशोधन कर चुका है। हालांकि इन नियमों में चालकों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है, लेकिन फायरमैन के लिए अब जमा दो कक्षा पास करना अनिवार्य रखा गया है।  विभाग अब नए पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देगा। इसके तहत  विभाग 50 फीसदी पद सीधी भर्ती द्वारा और बाकी पद बैचवाइज भरेगा। इससे पहले दमकल विभाग ने बीते साल फायरमैन के 94 पद भरे थे। इनको प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति दी गई है। वहीं, अब नए पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !