दरंग में ठेके का विरोध

नगरोटा बगवां  —  पालमपुर उपमंडल के दरंग में एक बार फिर महिलाओं ने शराब के ठेके के विरोध में आवाज बुलंद की है । गुरुवार देर सायं स्थानीय बाजार में खुल रहे शराब के ठेके की जैसे ही गांववालों को भनक लगी सैकड़ों महिलाएं लाव-लश्कर के साथ मैदान में उतर आईं। इस दौरान महिला मंडल दरंग, धोरण, युवा मंडल व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी विरोध करते नजर आए। महिलाएं नारेबाजी करती हुए धरने पर बैठ गईं तथा ठेके को न खोलने की मांग करने लगीं। लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर ठेका खोला जा रहा है, वह स्थान न केवल स्कूल के सामने है, बल्कि यह गांव के लिए आम रास्ता भी है । इसी रास्ते से लोगों का जल स्रोतों, बाजार व सरकारी कार्यालयों को आना-जाना होता है। लोगों का साफ  कहना है कि यदि प्रशासन ने ठेके को यहां से नहीं उठाया, तो वे किसी भी हद तक जा सकते हैं, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उधर, स्थानीय पंचायत प्रधान देव प्रकाश ने भी पंचायत का रुख साफ करते हुए ठेके के लिए चयनित स्थान को अनाप्युक्त बताया तथा इसे हटाने की मांग की। बहरहाल मौके पर पहुंची भवारना पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए ठेके को बंद करवा दिया तथा शराब से लदी गाडि़यों को वापस जाना पड़ा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !