‘दिव्य हिमाचल’ ने संवारी चाय नगरी

पालमपुर में स्वच्छता रैली के जरिए मीडिया ग्रुप ने परिवेश संरक्षण ध्येय हमारा का दिया संदेश

पालमपुर— हिमाचली सरोकारों के लिए अलख जगाने निकले ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप ने चाय नगरी पालमपुर के लोगों के सहयोग से स्वच्छता अभियान को  गति प्रदान की । इस मौके पर शहर के लोगों सहित स्कूली छात्रों व सामाजिक संस्थाओं ने भी बढ़-चढ़ हिस्सा लिया। मीडिया ग्रुप के इस अभियान में उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने नए बस अड्डा परिसर में स्वच्छता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया । जिलाधीश कांगड़ा सीपी वर्मा तथा ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रधान संपादक अनिल सोनी ने स्वयं इस मुहिम की अगवाई कर  साफ -सफाई कर युवा पीढ़ी को स्वच्छता का संदेश दिया । पर्यावरण संरक्षण ध्येय हमारा का नारा लेकर स्वच्छता दूतों का यह कारवां बस अड्डा से सिविल अस्पताल, सुभाष चौक व नेहरू चौक से होते हुए ऐतिहासिक शहीद विक्रम बतरा स्टेडियम पहुंचा। इस अभियान में एक दर्जन से अधिक सामाजिक संस्थाओं व 14 स्कूल-कालेजों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया  व शहर में बिखरे कूड़े-कचरे को उठाया । बाद में मुख्यातिथि ने रैली को संबोधित करते हुए सभी से स्वच्छता को एक राष्ट्रीय अभियान बनाने का आह्वान किया । उन्होंने  पालमपुर के लोगों को भी इस मिशन में अपनी आहुति डालने की प्रेरणा दी। ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रधान संपादक अनिल सोनी ने भी धरती से जुड़कर दिल से इस अभियान को गति प्रदान करने का संदेश दिया। रैली के दौरान पालमपुर के एसडीएम अजीत भारद्वाज, डीएसपी विकास धीमान, बीडीओ पंचरुखी स्मृतिका नेगी, बीडीओ भवारना, बीडीओ बैजनाथ,  तहसीलदार मित्र देव, नायब तहसीलदार विजय सूद, नगर परिषद अध्यक्ष राधा सूद, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी देशराज चौधरी, शनि सेवा सदन के अध्यक्ष प्रविंद्र भाटिया,कमांडर आरसी सौंधी, एसडीओ आईपीएच त्रिलोक धीमान, एसडीओ पीडब्ल्यूडी विजय वर्मा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष  राकेश कपिला व सचिव चंचल शर्मा सहित अन्य विभागों के कई अधिकारी मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !