‘दिव्य हिमाचल’ फुटबाल लीग की तैयारियां जोरों पर

कुल्लू— एसी सोहन कुल्लू सिटी के मालिक सुभाष शर्मा ने यहां अपनी टीम के खिलाडि़यों को किट भेंट की साथ ही उन्हें जीत हासिल करने पर एक लाख रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि जीत हाासिल करना ही खेल का मकसद नहीं है बल्कि बेहतर प्रदर्शन भी किसी जीत से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कुल्लू की टीम प्रदेशभर से आए खिलाडि़यों में बेहतर प्रदर्शन कर जिला का नाम रोशन करेगी। उन्होंने ढालपुर में चल रहे ट्रायल के दौरान खिलाडि़यों की कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से खिलाड़ी सुबह-शाम मेहनत कर रहे है। उन्हें विश्वास है कि कहीं न कहीं जीत उनकी टीम की होगी साथ ही उन्होंने टीम मैनेजर व कोच के प्रयास को भी सराह। टीम मालिक सुभाष शर्मा ने कहा कि प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ ने जिस तरह से फुटबाल खेल को बढ़ावा देने के लिए जो प्रयास किया है। वह सराहनीय है, आगे भी अन्य खेलों को इसी तरह से बढ़ावा मिलना चाहिए। सुभाष शर्मा ने कहा कि छह जून को धर्मशाला में होने वाले फाइनल फुटबाल लीग का उन्हें बेसब्री से इंतजार है। इस मौके पर सुभा इलेक्ट्रिकल एमडी गौरव शर्मा, टीम मैनेजर अनिल अवस्थी,  कोच संजय संधू उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !