देश भर में हो चीनी सामान का बहिष्कार

बिलासपुर — राष्ट्रीय स्वदेशी-सुरक्षा अभियान के तहत बिलासपुर स्वदेशी जागरण मंच का एक प्रतिनिधिमंडल एडवोकेट तुषार डोगरा की अध्यक्षता में बिलासपुर के एसी-टू-डीसी से मिला। इसमें देश में हो रहे चीनी सामान का बहिष्कार किए जाने को लेेकर एसी-टू-डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। मंच के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि भारत सरकार द्वारा अमरीका के बाय अमरीकन एक्ट-1933 की तर्ज पर बाय इंडियन एक्ट बनाया जाए, जिसमें आधार पर समस्त सरकारी खरीद में विदेशी माल को प्रतिबंधित कर अनिवार्य रूप से भारतीय साजो सामान को ही खरीदा जाए। इसके साथ ही सरकार द्वारा मानक (स्टैंडर्ड) बनाकर उनके घटिया माल को प्रतिबंधित करे। इस दौरान यह योजना पूरे विश्व में हैं, इस तरह पूरे विश्व की तर्ज पर यह योजना भारत में भी शुरू की जानी चाहिए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !