दो जंगल में आग, सात हजार का नुकसान

By: May 9th, 2017 6:42 pm

NEWSहमीरपुर — दो जगह दहके जंगल में सात हजार रुपए की वन संपदा स्वाह हो गई। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब आठ बजे डिडवींटिक्कर के साथ लगते सिद्धबाड़ी के जंगल में आग लग गई। यहां बांस के सूखे झूंड होने के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग काबू से बाहर होता देख लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। आगजनी की इस घटना में करीब सात हजार की वन संपदा राख हुई है। वहीं, विभाग की मानें तो सोमवार रात बाइपास के पास अचानक जंगल दहकने लग गया। स्थानीय लोगों ने लैंडलाइन फोन के माध्यम से इसकी सूचना विभाग को दी। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया है। इसमें करीब दो हजार की वन संपदा राख हुई है। विभाग की मानें, तो जंगल में सूखी घास होने के कारण आग दहक रही है। इस बारे में अग्निशनम अधिकारी संत राम का कहना है कि दो जगह हुई आगजनी की घटनाओं में करीब सात हजार का नुकसान हुआ है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि आगजनी की तुरंत सूचना दमकल विभाग को दें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App