धमेटा में पंजाब नेशनल बैंक की मशीन में शातिरों ने लगाई सेंध

फतेहपुर – पुलिस थाना फतेहपुर के तहत धमेटा में चोरों ने शुक्रवार अलसुबह पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम को गैस कटर से काटकर 8.68 लाख रुपए उड़ा लिए। शातिर 3:42 से 3:48 के बीच छह मिनट में अपने मिशन को पूरा कर गए। चोरी का पता तब चला जब मुंबई स्थित मुख्य कार्यालय से यहां पीएनबी बैंक के मैनेजर को घटना से संबंधित फोन आया। चोर सीसीटीवी कैमरों को भी तोडऩे वाले थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला है कि घटना को दो लोगों ने अंजाम दिया है। दोनों ने नकाब पहन रखे थे और इनमें एक मोटा और एक पतला बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस ने पंजाब के साथ लगते सभी बार्डर एरिया को सील कर दिया है। थाना प्रभारी फतेहपुर मनोहर चौधरी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है। उधर, मौके पर पहुंचे एसआईपीएल की टीम के प्रभारी, कैशियर मुनीष व उमेश ने बताया कि चोरों ने एटीएम से 8.68 लाख रुपए चोरी किए हैं। एटीएम को गैस कट्टर से काटा गया है। फोरेंसिक टीम का इंतजार किया जा रहा है, ताकि घटना के कुछ और साक्ष्य जुटाए जा सकें।