धूमल से मिले हमीरपुर के लैब टेक्नीशियन

हमीरपुर  —  सोमवार को हमीरपुर के लैब टैक्नीशियन सोसायटी के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गुहार लगाई कि क्लीनिकल लैब टेक्नीशियन एस्टेबलिशमेंट एक्ट 2010 की वजह से निजी क्षेत्र में चल रही अनगिनत क्लीनिकल लैबों के बंद हो जाने की नौबत आ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए निजी क्षेत्र में क्लीनिकल लैब चलाने वालों की परेशानी को समझते हुए तुरंत केंद्र को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इस कानून पर पुनर्विचार होना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र को लिखा है कि जब सरकारी अस्पतालों तक  किसी भी क्लीनिकल लैब के इंचार्ज एमबीबीएस डाक्टर नहीं हैं तब निजी क्षेत्र में चलने वाली क्लीनिकल लैबों पर ऐसा कानून कहां तक सही है और निजी लैबों को इतनी आमदन नहीं होती कि वह डाक्टर रख सकें। पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्र में यह भी लिखा है कि निर्धारित मापदंडों को कई लैब्स पूरा नहीं कर पाएंगी और बंद हो जाएंगी। परिणामस्वरूप लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। अतः इस मामले का पुनः निरीक्षण कर इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !