नग्गर में टैक्सटाइल आर्टिस्ट की कला

पतलीकूहल  – अंतरराष्ट्रीय रौरिक मेमोरियल ट्रस्ट नग्गर में टैक्सटाइल मंत्रालय नई दिल्ली से फेलोशिप प्राप्त कलाकार सुनीता बाली द्वारा तैयार कुल्लवी शाल व हैंडीक्राफ्ट के डिजाइनों में नए प्रयोगों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन रौरिक कला दीर्घा में किया गया। ग्राम पंचायत नग्गर की प्रधान सुषमा शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि पधारकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मुख्यातिथि ने दिल्ली की कलाकार सुनीता बाली की कुल्लवी डिजाइन कला के विकास में योगदान की सराहना की। हैंडीक्राफ्ट कला घाटी के बुनकरों व नवोदित कलाकारों के लिए प्रेरणा बनेगी व स्वरोजगार के स्त्रोत विकसित होंगे। आईआरएमटी में तैनात भारतीय क्युरेटर रमेश चंद्रा ने बताया कि कलाकार सुनीता बाली हिमाचल प्रदेश हैंडीक्राफ्ट बुनकर संघ के साथ भी कार्य कर रही हैं। वह वर्तमान में टैक्सटाइल मंत्रालय भारत सरकार में डिजाइनिंग कलाकार के पद पर कार्यरत हैं। सुनीता की कुल्लवी डिजाइन कला का हैलेना आर्ट स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने अवलोकन किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !