नम्होल स्कूल में की तोड़फोड़

नम्होल —  नम्होल क्षेत्र में शरारती तत्त्वों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नम्होल में मंगलवार देर रात स्कूल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की। शरारती तत्त्वों ने पाठशाला के कार्यालय कक्ष की खिड़कियों के शीशे तोड़ने के साथ ही स्कूल की चारदीवारी को भी गिरा दिया। स्कूल में हुए शरारती तत्त्वों के इस हमले में स्कूल में तैनात चौकीदार सहम गया। उसने तुरंत इसकी सूचना नम्होल पुलिस चौकी में दी, लेकिन सूचना मिलने के अगले दिन दोपहर तक भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। इस घटना पर स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध जताया है। स्कूल के चौकीदार ओम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार देर रात कुछ शरारती तत्त्व अंधेरे में आए। वे ऊंची आवाज में बातें कर रहे थे। इसके बाद अचानक उन्होंने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। उन्होंने कार्यालय की खिड़कियों के शीशे तोड़ने के साथ ही स्कूल की चारदीवारी को भी तोड़ डाला। उसने तुरंत पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी, लेकिन सूचना देने के बाद अगले दिन सुबह तक भी पुलिस का कोई कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। उसने जैसे तैसे डरकर पूरी रात गुजारी। इसके अगले ही दिन सुबह उसने इसकी सूचना स्कूल के प्रधानाचार्य को दी, जिस पर प्रधानाचार्य ने स्वयं पुलिस चौकी जाकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई।  प्रधानाचार्य रमेश चंद ने बताया कि चौकीदार की सूचना पर वह जब सुबह स्कूल पहुंचे, तो कार्यालय की खिड़कियों की शीशे टूटे हुए थे। स्कूल की चारदीवारी भी तोड़ दी गई थी। पुलिस चौकी से कोई भी पुलिस कर्मी दोपहर तक स्कूल नहीं पहुंचा। बार-बार फोन करने के बाद दोपहर बाद करीब एक बजे पुलिस कर्मियों ने वहां पहुंचकर चौकीदार के बयान कलमबद्ध किए।

जल्द होंगे गिरफ्तार

नम्होल पुलिस चौकी के प्रभारी ने बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !