नर्स के हवाले सैंज अस्पताल

कुल्लू —  आजादी से लेकर आज दिन तक चारों तरफ से अंधेरे में गुजर बसर कर रहे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं तक सरकार उपलब्ध नहीं कर पाई। ऐसी कुछ गंभीर परिस्थिति में सूबे के जिला कुल्लू के सबसे दुर्गम क्षेत्र शाक्टी और मरोड़ के लोगों के साथ सैंज घाटी की 15 पंचायतों के जूझ रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर सरकार घाटी के लोगों को कोरे आश्वासन ही देती आ रही है  सीएचसी सैंज में तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। बिना स्टाफ के सीएचसी खुद बीमार है। यहां पर सरकार की लापरवाही दिख रही है। यहां के लोगों को इलाज को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचना पड़ रहा है। सीएचसी के भवन में 25 बिस्तर का इंतजाम भी है, लेकिन यहां पर डाक्टर के बिना रात्रि को मरीज दाखिल नहीं होते हैं। ऐसे में मरीजों को कुल्लू के लिए उपचार को लाया जा रहा है।

संडे को बंद रहती है सीएचसी

हैरानी की बात है कि प्रदेश के जिला कुल्लू के तहत पड़ने वाली सीएचसी सैंज संडे और अन्य अवकाश के दिन ताला लटका रहता है। कायदे अनुसार ऐसा नहीं होता है। वहीं, अन्य दिनों भी नाममात्र की स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है।

सीएचसी का दर्जा, पर सुविधा नहीं

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद  सैंज में अढ़ाई साल पहले सीएचसी खोल दी है, लेकिन इस सीएचसी में अभी तक स्टाफ नहीं भरा  है। ऐसे में सीएचसी खोलने का क्या फायदा है। जहां लोगों को सर्दी-जुखाम जैसी बीमारी के उपचार के लिए भी तरफना पड़ रहा है।

डेपुटेशन पर आता है डाक्टर

जानकारी के अनुसार इस सीएचसी में डेपूटेशन पर डाक्टर साहब आ रहे हैं।  यहां पर नियमित डाक्टर नहीं होने से उन्हें भी अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। दो-दो स्वास्थ्य केंद्रों का जिम्मा संभालना पड़ रहा है।

बाक्सः

नियमित रूप से एक नर्स तैनात

जानकारी के अनुसार यहां के लिए दो डाक्टर स्वीकृत हैं। लेकिन यहां एक भी डाक्टर नहीं है। स्टाफ नर्सों के स्वीकृत चार पदों में से एक ही पद भरा गया है। लैवतकनीशियन खाली है। चतुर्थ श्रेणी के तीन पद और फार्मासिस्ट के पद भी खाली हैं।

क्या कहते हैं घाटी के लोग

सैंज अस्पताल में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने पर कई बार लोग स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोशित हुए हैं। घाटीवासी ओम प्रकाश, महेंद्र, इंद्र, यशपाल का कहना है कि सरकार ने सैंज घाटी की जनता के साथ भद्दा मजाक किया है। सीएचसी में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !