नादौन में दो कनेक्शन काटे

नादौन —  शहर के कई भागों में शुक्रवार सुबह लोगों में उस समय हड़कंप मच गया जब आईपीएच विभाग ने टुल्लू पंप का अनधिकृत प्रयोग करने वालों का औचक निरीक्षण किया। विभाग के एसडीओ मीर चंद की देखरेख में टीम ने वार्ड चार व वार्ड पांच के कई घरों में दस्तक देकर टूल्लू पंप का प्रयोग करने वालों के दो पेयजल कनेक्शन काट दिए तथा कई टूल्लू पंप मौके पर ही जब्त कर लिए गए। विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एसडीओ मीर चंद ने बताया कि काफी दिनों से शहर के कुछ भागों से टूल्लू पंप का अनधिकृत प्रयोग करने की शिकायतें मिल रही थी। उन्होंने ऐसा कार्य करने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि यदि टूल्लू पंप का अनधिकृत प्रयोग करते हुए कोई उपभोक्ता पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !