निफ्टी 9300 अंक के पार

मुंबई— बैंकिंग और दवा कंपनियों के शेयरों में हुई बिकवाली और ऑटो कंपनियों में लिवाली के बीच दिन भर उतार-चढ़ाव से होता हुआ मंगलवार को शेयर बाजार सपाट बंद हुआ। पिछले दो कारोबारी दिवस की गिरावट से उबरता हुआ बीएसई का सेंसेक्स 0.01 प्रतिशत यानी 2.78 अंक चढ़कर 29921.18 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.10 प्रतिशत यानी 9.75 अंक की बढ़त में 9313.80 अंक पर बंद हुआ। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर सेंसेक्स 103.09 अंक की तेजी के साथ 30021.49 अंक पर खुला और पहले आधे घंटे के कारोबार में ही यह 30069.24 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में दोपहर से पहले ही यह 29804.12 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !