नुकीला डंडा बना मौत का सामान

बैजनाथ, पपरोला, पंचरुखी – बैजनाथ-अंद्रेटा-पंचरुखी सड़क पर मझैरना पंचायत के बेहड़ू गांव में ब्लाइंड मर्डर से दहशत का आलम है। सनसनीखेज वारदात के पीछे सबसे बड़ा कारण शराब सामने आई है। नशे में मामूली कहासुनी इतनी बढ़ी कि इस नौजवान की जान ले ली। नुकीला डंडा और कील लगे बांस इतने बरसाए कि अभागे अशोक का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा। सोमवार रात गांव बेहड़ू में शराब पीकर कई लोगों ने अशोक के साथ इतनी मारपीट की कि उसका चेहरा तक पहचाना नहीं जा रहा है। रात आठ बजे के करीब इस वारदात को अंजाम देकर अशोक को चिखते चिल्लाते छोड़कर मौके से रफू चक्कर हो गए। बाद में ग्रामीणों ने उसे एक दुकान के बाहर पड़े देखा व उसके कपड़ों से पहचान कर उसके घरवालों को सूचित किया।  परिजन उसे पपरोला स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल ले आए, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कार्रवाई करते हुए अशोक के साथ मारपीट करने वाले शातिरों को गिरफ्तार किया। उधर, बेहड़ू गांव से दर्जनों महिलाएं व पुरुष तथा अशोक के परिजनों ने थाना बैजनाथ व उसके बाद एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। परिजनों ने पुलिस से कहा कि हम मामला दर्ज नहीं करवाना चाहते, मगर हमलावरों को उनके हवाले किया जाए, ताकि सही इनसाफ हो सके। यहीं नहीं, मझैरना बेहड़ू गांव की महिलाओं का कहना था कि बेहड़ू में जिस दुकान के बाहर अशोक घायल अवस्था में पड़ा था। वह शराब का अड्डा है। पिछले कई सालों से महिलाएं इस बारे में शिकायत करती आई हैं, मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अशोक अपने पीछे पत्नी छह माह का बेटा व दो बेटियों को छोड़ गया है। अशोक एक ठेकेदार के पास ड्राइवर की नौकरी करता था। वहीं, डीएसपी पूर्ण चंद फोरेंसिक टीम के साथ मौका-ए-वारदात पर तहकीकात में जुटे हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेजा गया है। इस वारदात के पीछे किन-किन लोगों का हाथ है। पुलिस शीघ्र ही सच्चाई सामने लाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !