नूरपूर के पंद्रेहड़ के किसान ने उगाया 29 इंच का करेला

By: May 21st, 2017 5:54 pm

LOGO2नूरपुर— विकास खंड नूरपुर की पंचायत पंद्रेहड़ के प्रगतिशील किसान लाल सिंह समकडिय़ा ने अपने बगीचे में सबसे लंबा करेला पैदा करने का रिकार्ड स्थापित किया है और लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में भी लाल सिंह के करेले का रिकार्ड दर्ज हो चुका है। लाल सिंह की इस उपलब्धि पर नूरपुर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है और लोगों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। लाल सिंह समकडिय़ा ने गत वर्ष अपने बगीचे में करेले की वेल लगाई थी और उसकी खूब देखभाल की । इस बेल के बगीचे के साथ ही उनकी गौशाला स्थित है जिस कारण इस गोशाला का गोमूत्र उस करेले की जड़ों में जाता रहता था और जब करेले लगे तो वह हैरान करने वाले थे, क्योंकि करेलों का साइज 26 इंच से लेकर 29 इंच के बीच था। लाल सिंह के पुत्र रविन्द्र सिंह ने इस अद्भुत साइज के करेलों का निरीक्षण करने के लिए क्षेत्रीय बागबानी अनुसंधान केंद्र जाच्छ;नूरपूरद्ध के वैज्ञानिकों से अपील की जिस पर वैज्ञानिकों की टीम ने लाल सिंह के बगीचे में जाकर करेलों की निरीक्षण करके उन्हें इतने बड़े करेले के साईज के लिए बधाई दी तथा उन्हें परामर्श दिया कि इसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया जाए। इस पर रविंद्र सिंह ने गुडग़ांव स्थित लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड कार्यालय में सैम्पल रुप में करेले पहुंचाए। जिसका परिणाम दो दिन पूर्व आया जब लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड ने नूरपुर की पंचायत पंदरेहड़ के किसान लाल सिंह समकडिय़ा के बयगीचे में पैदा हुए 29 इंच लंबे करेले को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कर उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App