नौकरी के लिए फ्री ट्रेंड होंगे 15 हजार

मंडी— प्रदेश के 15 हजार बेरोजगारों को तीन साल में प्रशिक्षण देकर नौकरी प्रदान की जाएगी। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत प्रदेश के 15 हजार युवाओं को यह प्रशिक्षण मिलेगा। इस वर्ष प्रदेश सरकार पांच हजार युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें नौकरी देगी। इस योजना को प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में लागू कर दिया है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने निजी कंपनियों से अनुबंध भी किया। यह कंपनी हर जिला में कार्यालय खोलकर युवाओं के प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू करेगी। यह प्रशिक्षण तीन से छह महीने का होगा और उसके बाद कंपनी युवाओं को निजि क्षेत्र में नौकरी दिलाएगी। यह प्रशिक्षण तीन क्षेत्रों में दिया जाएगा, जिसमें सिक्योरिटी गार्ड, शीट मेटल वर्क और एमर्जेंसी मेडिकल टेक्निशियन सहित कुछ अन्य ट्रेड्ज को शामिल किया गया है। ग्रामीण विकास मंत्री अनिल शर्मा ने बताया कि योजना हर जिला में लागू की जाएगी। प्रशिक्षण का सारा खर्च सरकार द्वारा दिया जाएगा, जिसमें प्रशिक्षण के साथ ही रहने-खाने के अलावा अन्य खर्च भी शामिल हैं। मंडी के सौली खड्ड में कंपनी ने कार्यालय खोल दिया है। जहां 18 से 35 वर्ष की आयु वाले बेरोजगार पंजीकरण करवा सकते हैं। इसमें एससी, एसटी, बीपीएल और मनरेगा मजदूरों सहित अन्य वर्गों को प्राथमिकता देने का प्रावधान किया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !