नौनिहाल पर झपटा तेंदुआ

By: May 25th, 2017 4:59 pm

LOGO2 रिकांगपिओ- जिला किन्नौर के रिब्बा गांव में मंगलवार रात को एक तेंदुए द्वारा एक 11 वर्षीय बच्चे पर हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल बच्चे को क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ से रामपुर रैफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार नेपाली मूल का 11 वर्षीय दिलबहादुर जो कि अपने परिवार के साथ रिब्बा गांव में राम दास के घर में रहता था तथा मंगवार रात को दिल बहादुर घर से कुछ ही दूरी पर था कि अचानक वहां पर एक आदमखोर तेंदुए ने उस पर हमला वोल दिया, जिससे बच्चा जोर-जोर से चिलाने लगा। बच्चे के चिलाने की आवाज सुनकर उसके परिजन उसी तरफ भागे तथा देखा तो तेंदुआ बच्चे को घसीट कर ले जा रहा था, जिस पर परिजनों ने भी शोर डाला तथा बच्चे को तेंदुए के चुंगल से छुड़ाने की कोशिश करने लगे। लोगों का शोर सुनकर तेंदुआ भी डर गया तथा बच्चे को वहां पर छोड़कर भाग गया, परंतु तब तक बच्चा बुरी तरह से घायल हो चुका था। परिजन बच्चे को घायलवस्था में क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ ले आए जहां पर चिकित्सकों बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए उसे रामपुर रैफर कर दिया। रिब्बा पंचायत प्रधान प्रेम प्रकाश ने बताया कि उनके क्षेत्र में पहले भी कई बार कुत्तों व पशुओं पर हमला कर चुका है। तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में भय का महौल बना हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App