पंजाब एंड सिंध बैंक में खाते पर तकरार

By: May 1st, 2017 12:01 am

परिवहन मजदूर संघ ने प्रबंधन के फैसले का किया विरोध

हमीरपुर – हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने कर्मचारियों के पंजाब एंड सिंध बैंक में खाता खुलवाने के निर्देश की कड़ी निंदा की है। इसमें कहा गया है कि पंजाब एंड सिंध बैंक में खाता न खोलने वाले कर्मचारियों के मासिक वेतन से वंचित रहना पड़ेगा। इससे निगम के चालक व परिचालक काफी परेशान हैं। संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि हमीरपुर डिपो में एक नया फरमान जारी किया गया है, जोकि निगम के प्रबंधन निदेशक द्वारा जारी किया गया है। इसमें सभी कर्मचारियों को अपना मासिक वेतन खाता पंजाब एंड सिंध बैंक में खुलवाने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि कर्मचारियों के खाते कांगड़ा केंद्रीय बैंक में पहले से ही परिवहन निगम ने ज्वाइंट अकाउंट खुलवा रखे हैं। जब चालक-परिचालक ड्यूटी पर तैनात हों, तो उनके परिजन बैंक से पैसे निकाल सकती है। कांगड़ा बैंक की शाखाएं प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह मौजूद हैं, जबकि पंजाब एंड सिंध बैंक की हमीरपुर में  सिर्फ एक ही शाखा है। संघ ने  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मांग की है कि एचआरटीसी कर्मचारियों का वेतन प्रदेश सरकार से संबंधित बैकों में ही डाला जाए। बैठक में महामंत्री संजीव कुमार, सुनील कुमार, रिखी राम, सुभाष चंद, राजू राम, जसवीर सिंह, दिनेश कुमार, पवन कुमार, गौरव, जयपाल, गोल्डी, शेर सिंह, विपन कुमार, धर्मवीर, जसपाल, राजीव राणा, रणजीत सिंह, सतीश कुमार, सुरेश कुमार, राजेंद्र कुमार, पवन कुमार, महिंद्र सिंह, बलवंत सिंह, धर्मपाल, सुनील, मुकेश कुमार, ओंकार सिंह, नंद लाल, बलवीर सिंह, राज, अमरनाथ, सोनी व विशाल मौजूद रहे।

ड्राइवर यूनियन निर्णय से खुश

हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने पंजाब एंड सिंध बैंक में खाते खुलवाने पर निगम के फैसले का स्वागत किया है। क्योंकि निगम के कर्मचारियों के 80 फीसदी से अधिक खाते पंजाब एंड सिंध बैंक में खुल गए हैं। अगर नए बैंक का विरोध करना ही था, तो शुरुआत में ही इसका विरोध होना चाहिए था। अब इसका कोई औचित्य नहीं है। उनका मानना है कि नेशनल बैंक में वेतन आने से वह अपना वेतन राज्य से बाहर कहीं भी निकाल सकते हैं, क्योंकि कांगड़ा केंद्रीय बैंक की शाखाएं सिर्फ हिमाचल में ही हैं। यही नहीं, उनमें अधिकतर समय सर्वर डाउन की समस्या बनी रहती है।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App