पंजाब में बनाएंगे अग्निशमन निदेशालय

चंडीगढ़ – पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद राज्य में अग्निशमन निदेशालय बनाएगी। श्री सिद्धू ने रविवार को कहा कि आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने के लिए कोई संतोषजनक इंतजाम नहीं हैं, जबकि देश के अन्य राज्यों में दमकल विभाग के पास आधुनिक उपकरण हैं। राज्य में इस विभाग का न तो सुधार किया गया है न ही आवश्यक उपकरण मुहैया कराए गए हैं। उन्होंने पिछली अकाली गठबंधन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत सरकार ने अन्य राज्यों की तरह पंजाब को भी फंड दिए, लेकिन उनका इस्तेमाल ही नहीं किया गया। आज हालात ये हैं कि इस विभाग में पर्याप्त स्टाफ तक नहीं है, केवल चंडीगढ़ में एक क्लर्क ही सारा काम देख रहा है। श्री सिद्धू ने कहा कि अकाली सरकार को 2009 से 2013 तक चार करोड़ रुपए मिले, लेकिन उनका पता नहीं कहां खर्च किए गए। सभी राज्यों में आग बुझाने के लिए आधुनिक इंतजाम हैं। महाराष्ट्र इससे कमाई भी कर रहा है, लेकिन बादल सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है कि पंजाब में यह विभाग अपनी रक्षा करने में भी अक्षम है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !