पट्टा परवानू रोड पर एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल

By: May 23rd, 2017 5:06 pm

LOGO2कसौली— मंगलवार सुबह पट्टा परवाणू रोड पर गुनाई के समीप रालीरुग में एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब हिमाचल पथ परिवहन निगम परवानू डिपो की बस एचपी 64 . 0981 की ब्रेक फ़ैल हो गयी चालक की सर्तकता और समझदारी से बड़ा हादसा होने से टाल दिया। बताया जा रहा है कि जिस समय बस की ब्रेक फ़ैल हुई उस समय बस में 40 के लगभग स्कूली छात्र व 7 सवारियां बस में थी । बस परवानू से पट्टा जा रही थी निगम द्वारा इस रूट पर स्कूली छात्रों की मांग पर कुछ दिनों पहले ही इस बस सेवा को शुरू किया गया है लेकिन मंगलवार को अचानक से बस की ब्रेक फेल होने से इस रूट पर एक बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन बस चालक की समझदारी ने कई स्कूली छात्रों व लोगो की जान बचा ली । बस चालक ने बताया की जब उन्हें अहसास हुआ के ब्रेक फ़ैल हो गयी है तो बस रोकने के लिए उन्होंने बस को रोकने के लिए पहाड़ी से टकरा दिया । बस के चालक चेत राम व परिचालक गुरचरण सिंह ने बताया की बस की ब्रेक प्रेशर पाइप अचानक फटने से ये हादसा हुआ और जब ये दुर्घटना हुई तो उस समय बस की स्पीड कम थी और सडक भी सीधी थी जिस वजह किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाद्य बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App