पत्नी के झगड़े के बाद लगाई आग

पटड़ीघाट- पति-पत्नी के बीच चलती आ रही कहासुनी और खाने देने को लेकर शुरू हुए झगडे़ में 30 वर्षीय युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया। युवक  ने मिट्टी का तेल छिड़क कर खुद को आग लगा ली और वह 70 फीसदी जल भी गया। झुलसे युवक को आईजीएमसी शिमला से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। जहां पर उसकी हालात नाजुक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नानक चंद पुत्र रतन चंद अपनी टैक्सी चलाता है और अकसर नशे में ही घर पहुंचता था। इस कारण दोनों मियां-बीबी में हर दिन झगड़ा होता था। इसी बीच सोमवार शाम को भी वह नशा करके घर आया और बिना खाना खाए सो गया। सुबह जब वह काम पर जाने लगा तो पत्नी से खाना देने को कहा, लेकिन इसके बाद फिर से दोनों में झगड़ा हो गया। इसके बाद युवक गुस्से में आपा खो दिया और घर में रखी मिट्टी के तेल की कैन अपने सिर पर उड़ेल दी और खुद को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद परिजनों और पड़ोसियों ने युवक पर कंबल डाल आग बुझाई। युवक को तुरंत जोनल अस्पताल मंडी पुहंचाया गया। युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया। इसके बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है। पंचायत प्रधान कुलदीप शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। वहीं डीएसपी सरकाघाट मदन धीमान ने इस घटना की पुष्टि की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !