पांच मिनट लेट चले कफोटा-पांवटा बस

पांवटा साहिब — बस यदि पांच मिनट इंजतार कर लें तो  उनके बच्चों को सरकारी सुविधा का लाभ मिल सकता है। यह मांग कफोटा सीनियर सेकेंडरी स्कूल और डिग्री कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों ने परिवहन निगम से की है। अभिभावकों का कहना है कि कफोटा से निगम की जो बस सायं तीन बजे चलती है वह तीन बजकर पांच मिनट पर चलनी चाहिए। जानकारी के मुताबिक कफोटा रावमा पाठशाला में तिलौरधार, बलदुआ और कमरऊ आदि स्थानों से बच्चे स्कूल में पढ़ाई करने आते हैं। इसके अलावा अब डिग्री कालेज कफोटा में भी एक दर्जन के करीब बच्चे पढ़ाई करने इस क्षेत्र से आते हैं। कालेज में तो सतौन तक से बच्चे कफोटा पहुंच रहे हैं। ऐसे में सरकारी बस की सुविधा समय पर न होने के कारण छात्र सरकार की निःशुल्क सेवा से वंचित रह रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि सायं चौपाल से पांवटा की तरफ आने वाली हिमाचल परिवहन निगम की बस तीन बजे कफोटा बस स्टैंड से पांवटा के लिए चल पड़ती है। स्कूल और कालेज में भी छुट्टी तीन बजे ही होती है, लेकिन स्कूल व कालेज से मेन रोड तक आने में छात्रों को कम से कम पांच मिनट तो लग ही जाते हैं। ऐसे में उनकी बस छूट जाती है और उन्हें निजी बस में किराया देकर सफर करना पड़ता है। अभिभावकों का कहना है कि यदि यह बस सिर्फ पांच मिनट देर से चले तो दर्जनों बच्चे सरकार की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अभिभावकों ने परिवहन मंत्री और परिवहन निगम के अधिकारियों समेत सरकार में रोजगार सृजन और संसाधन संचालन कमेटी के प्रदेश चेयरमैन हर्षवर्धन चौहान से मांग की है कि उक्त बस सेवा का टाइम पांच मिनट लेट किया जाए, ताकि बच्चों को इस सेवा का लाभ मिल सके। उधर, इस बारे परिवहन निगम के सिरमौर के आरएम संजीव विष्ट ने बताया कि इस बारे उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद बच्चों की सुविधानुसार समयसारिणी में थोड़ा परिवर्तन किया जा सकता है। प्रदेश सरकार में रोजगार सृजन व संसाधन संचालन कमेटी के चेयरमैन हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि इस बारे परिवहन मंत्री से बात की जाएगी। प्रयास रहेगा कि इस बस सेवा का स्कूल और कालेज के बच्चों को फायदा मिल सके।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !