पांवटा में कार में मिली मां-बेटे-बेटी की लाश

पांवटा साहिब— पांवटा साहिब में मंगलवार को नगर परिषद की पेड पार्किंग में एक कार के भीतर मां, बेटी व बेटे के शव मिलने से सनसनी फैल गई। शवों की पहचान देहरादून (उत्तराखंड) के लाल तत्पड़ निवासी मां रमिंद्र कौर रंधावा, बेटी इंद्रप्रीत कौर रंधावा व बेटे जसवीर सिंह रंधावा के तौर पर हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि कार में हवा क्रॉस करने वाले सभी सुराग टेप से बंद किए गए थे और कार के भीतर पुलिस को एक गैस सिलेंडर भी मिला है। हालांकि पुलिस हत्या की आशंका को भी दरकिनार नहीं कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे पार्किंग में खड़ी कार के पास पार्किंग के समीप ही काम करने वाला एक मजदूर गया। उसने देखा कि तीन लोग कार में हैं, लेकिन उठ नहीं रहे हैं। इसलिए उसने पार्किंग के ठेकेदार को इसकी सूचना दी और फिर पुलिस थाने में जाकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पांवटा पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो तीनों की मौत हो चुकी थी। पांवटा पुलिस ने जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से इनकी पहचान की। बाद में इनके देहरादून व पांवटा में रहने वाले रिश्तेदारों को बुलाया गया। परिजनों का कहना है कि वह देहरादून के बसंत विहार में भी इनका मकान है। सूचना मिलने पर एसपी सौम्या साम्बशिवन भी पांवटा पहुंचीं। इस दौरान घटनास्थल की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। पांवटा के डीएसपी प्रमोद चौहान ने बताया कि मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !