पानी के खाली टैंक में गिरा भालू

By: May 15th, 2017 7:28 pm

धारगौरा के ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने किया काबू

newsरामपुर बुशहर – भालू का नाम सुनते ही लोगों में दहशत का माहौल कायम हो जाता है, लेकिन धारगौरा में उस समय भालू को देखने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई, जब भालू आईपीएच के टैंक में जा गिरा। इस नजारे को देखने के लिए ग्रामीणों में होड़ सी लगी और खूब जमावड़ा देखने को मिला। रामपुर खंड की धारगौरा पंचायत में रविवार को आईपीएच विभाग के पानी के खाली टैंक में भालू गिर गया। काफी दिनों से लोग यहां पर भालू के आतंक से खौफजदा थे। न तो वह रात को घरों से बाहर निकल पा रहे थे और न ही खेतों को जा पा रहे थे। ऐसे में जैसे ही ग्रामीणों को इस बात की सूचना मिली कि भालू टैंक में कैद हो गया है तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की कि भालू को पकड़कर कहीं दूर ले जाएं, ताकि उन्हें कोई नुकसान न उठाना पड़े और वे राहत की सांस ले सकें। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वहां से भालू को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रही। बहादुर सिंह भंडारी, ईश्वर दास, केसर सिंह, प्रेम सिंह और सुशील सहित अन्य स्थानीय निवासियों ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पूर्व भी भालू पानी के टैंक में गिर चुका है। वहीं इन्हें गांव से कुछ दूरी पर आसानी से घूमते हुए देखा जा सकता है। ऐसे में अकसर ग्रामीणों को हर समय डर बना रहता है कि  कहीं भालू किसी को अपना शिकार न बना दें और भालू के डर के कारण ग्रामीण सेब के बागीचों और खेतों में भी जाने से कतराने लगे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की कि क्षेत्र में पिंजरे लगाकर भालुआंे को पकड़ा जाए और उन्हें कही दूर जंगल में छोड़ा जाए। वन विभाग की टीम ने भालू को पानी के टैंक से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जिसे उपचार के बाद फिर से कहीं दूर जंगल में छोड़ दिया जाएगा

अशोक नेगी डीएफओ, रामपुर

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App