पालतू कुत्तों को एंटी रैबीज वैक्सीन फ्री

सरकार ने जारी की अधिसूचना, पशुपालन विभाग की डिस्पेंसरियों में मिलेगी सुविधा

कुल्लू — प्रदेश में अब पालतू कुत्तों को एंटी रैबीज वैक्सीन फ्री में लगेंगे। सरकार ने बाकायदा इसकी अधिसूचना पशुपालन विभाग को जारी कर दी है और विभाग को कुत्तों को एंटी रैबीज  इंजेक्शन मुफ्त में लगाने के आदेश पारित किए गए हैं। बता दें कि प्रदेश में कुत्तों को लगने वाले एंटी रैबीज वैक्सीन  काफी महंगे होते हैं, जिससे कई बार कुत्ते पालने वाले लोगों को काफी मुश्किल आती थीं। कई बार तो लोग  इंजेक्शन लगवा भी नहीं पाते थे, लेकिन अब लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। लोग पशुपालन डिस्पेंसरियों में जाकर अपने कुत्तों को फ्री में एंटी रैबीज वैक्सीन आसानी से लगवा सकते हैं। गौर रहे कि  महंगे इंजेक्शन के चलते कई लोग कुत्तों को पाल ही नहीं रहे थे।  कई बार इस मसले को पहले भी उठाया जा चुका था। सरकार की अधिसूचना मिलने के बाद प्रदेश के पशुपालन विभाग ने अपने-अपने क्षेत्र  के लोगों को इस बारे जानकारी देनी भी शुरू कर दी है। विभाग के डाक्टरों समेत अन्य    स्टाफ कुत्तों को अब फ्री में लगने वाले एंटी रैबीज इंजेक्शन के बारे में लोगों को जागरूक करने में जुट गया है। इसके लिए विभाग अब बाकायदा  डिस्पेंसरियों समेत अन्य कई जगह पोस्टर भी लगाएगा। लिहाजा, सरकार का यह कदम काफी सराहनीय है। इस मसले को कई बार सरकार के समक्ष प्रदेश के बुद्धिजीवी लोगों ने उठाया था, जिसे सरकार ने जायज ठहराते हुए मान लिया है। बताया जा रहा है कि  इंजेक्शन को आवारा घूम रहे कुत्तों को लगाने की योजना भी चल रही है, लेकिन अभी तक  पशुपालन विभाग को सरकार की तरफ से ऐसा कोई पत्र जारी नहीं हुआ है। बहरहाल पालतू कुत्तों को फ्री इंजेक्शन लगने से लोगों को भी राहत मिलेगी, क्योंकि ये इंजेक्शन काफी महंगे होते हैं और कई बार लोग अपने कुत्तों को इंजेक्शन नहीं लगा पाते थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !