पीजी के लिए प्रवेश परीक्षाएं 31 से

By: May 30th, 2017 12:01 am

एचपीयू ने छात्रों को जारी किए ऑनलाइन एडमिट कार्ड, 17 जून तक चलेगी प्रक्रिया

शिमला  —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसी माह 31 मई से विश्वविद्यालय में पीजी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं शुरू होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जा चुके हैं। छात्र विवि की वेबसाइट पर जाकर अपनी लॉग इन आईडी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को पीजी कोर्सेज में ऑनलाइन आवेदन के लिए 17 मई तक का समय दिया था। इसके बाद 20 मई तक ऑनलाइन भरे गए फार्म में सुधार कार्य करने का मौका विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दिया गया। विश्वविद्यालय के पास इस सत्र 2017-18 के लिए पीजी कोर्सेज में 30 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इन सभी छात्रों के एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय कम्प्यूटर विंग की ओर से ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। विवि सत्र 2017-18 के लिए 29 कोर्स में प्रवेश परीक्षाएं छात्रों के लिए करवाने जा रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से सभी कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गई है। प्रवेश परीक्षाएं 31 मई से 17 जून तक चलेंगी। प्रवेश परीक्षा में उपस्थित रहने वाले छात्रों को अपने ऑनलाइन एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में साथ लाने होंगे। इसके लिए विवि प्रशासन ने आवेदन करने वाले सभी छात्रों को निर्देश दिए हैं कि छात्र अपने एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय वेबसाइट से डाउनलोड कर लें।

प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल

कोर्स            तिथि

ट्रांसलेशन/विजुअल आट्र्स/म्यूजिक         31 मई

पीजीडीएमसी/डीएचआरडी  1 जून

एमए सोशल वर्क/इंग्लिश            2 जून

एमए फिजिकल एजुकेशन, एमपीएड 3 से 5 जून

साइकोलॉजी/हिस्ट्री     6 जून

एमएससी/फिजिक्स/बॉटनी/केमिस्ट्री           7 जून

एमएमसी/एमएससी मैथेमेटिक्स 8 जून

रूरल डिवेलपमेंट/योगा 10 जून

एलएलबी/एमएससी/जूलॉजी 12 जून

एमकॉम/एमएबीई        13 जून

इकॉनोमिक्स/सोशोलॉजी  14 जून

पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन/पॉलिटिकल साइंस           15 जून

एमएएड/एमएससी जियोग्राफी      16 जून

हिंदी/संस्कृत     17 जून

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App