पीजी के लिए 40 हजार छात्रों ने किया अप्लाई

शिमला  —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो गई। छात्रों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विवि की ओर से दो दिन की तिथि आगे बढ़ाई गई थी। अब अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद विश्वविद्यालय आगामी चरण की प्रक्रिया प्रवेश फार्म से संबंधित शुरू करेगा। विश्वविद्यालय के पास अंतिम तिथि तक सभी पीजी और प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए 40 हजार के करीब आवेदन ऑनलाइन पहुंच चुके हैं। इन आवेदनों में 32 पीजी कोर्सेज के साथ विवि के अन्य प्रोफेशन कोर्सेज भी शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को आगामी तीन दिन का समय फार्म करेक्शन करने के लिए विशेष रूप से दिया जाएगा। 20 मई तक जिन छात्रों ने पीजी कोर्सेज के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर एडमिशन फार्म भरा है, उस फार्म को दोबारा चैक कर छात्र उसमें ऑनलाइन जानकारी दर्ज करने के दौरान हुई खामियों में सुधार कर सकेगा। कम्प्यूटर शाखा की ओर से छात्रों को यह विकल्प पहली बार ऑनलाइन फार्म भरने के चलते दिया जा रहा है। प्रक्रिया के दौरान जिन्होंने जिस कोर्स के लिए आवेदन किया है, उसमें सबसिडाइज्ड, नॉन सबसिडाइज्ड सहित दोनों सीटों, जिस पर प्रवेश लेना चाहते हैं, उसका चयन करने के बाद छात्र उसी आधार पर ऑनलाइन ही फीस भी जमा करवा सकेंगे। फार्म में अन्य जो भी खामियां छात्रों से हुई हैं, उन्हें भी छात्र इन तीन दिनों तक के समय में सुधार सकेंगे। एचपीयू की ओर से छात्रों को करेक्शन का यह विकल्प ऑनलाइन सिस्टम में फार्म में किसी तरह की गलती होने पर एडीटिंग का ऑप्शन न देने के चलते दिया जा रहा है। विवि कम्प्यूटर इंचार्ज मुकेश शर्मा ने कहा कि जो छात्र फार्म में करेक्शन करना चाहते हैं, उनके लिए तीन दिन का समय विवि दे रहा है। छात्र किसी भी तरह की जानकारी के लिए हेल्प डेस्क की मदद ले सकते हैं।

लॉग इन आईडी से करेक्शन

जो छात्र पहले ही पीजी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं, वे अब फार्म करेक्शन के लिए अपनी लॉग इन आईडी के जरिए  अपने फार्म को प्राप्त कर उसमें खामियों को सुधार कर सकेंगे। इसे छात्र दोबारा ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे।

31 मई से होंगी प्रवेश परीक्षाएं

एचपीयू में 32 पीजी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं 31 मई से शुरू होगी। ये परीक्षाएं 16 जून तक चलेंगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !