पुलिस टीम मंडी ने जीती क्रिकेट ट्रॉफी

पद्धर – द्रंग विकास खंड की ग्राम पंचायत कुन्नू का तीन दिवसीय माता जालपा भगवती सरौंण को समर्पित तीन दिवसीय साहल मेला धूमधाम से संपन्न हो गया। मेला का समापन माता जालपा भगवती सरौण और देव पाइंदल ऋषि के रथों ने पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ किया। मेला में भारी संख्या में लोगों ने देव समागम के दर्शन कर जालपा भगवती और देव पाइंदल ऋषि से आशीर्वाद प्राप्त किया। साहल मेला में महिला मंडलों, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा वालीबाल प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। वालीबाल प्रतियोगिता में 18 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पुलिस टीम मंडी और मंडी टीम के बीच हुआ। पुलिस टीम ने ट्रॉफी को 3-0 से जीत लिया। मेला कमेटी की ओर से विजेता टीम को  8100 और उपविजेता टीम को 5100  की राशि से सम्मानित किया गया।  विजेता, उपविजेता टीम को पुलिस विभाग में स्थानीय निवासी इंस्पेक्टर संजीव कुमार और रिटायर अधिशाषी अभियंता तारा चंद ठाकुर ने सम्मानित किया। दोनों देव रथों ने मेले में आए श्रद्धालुओं को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर माता के पुजारी जीवा नंद, मस्त राम, केवल कृष्ण, मोती राम, मेला कमेटी प्रधान प्रधानाचार्य मनोज कुमार ठाकुर, जगदीश चंद, गिरधारी लाल, नरपत ठाकुर,   सुभाष चंद, दीप कुमार, रोशन बिष्ठ, हरीश बनेर, भूपेंद्र शर्मा, रमेश शर्मा, नाग राम, योगेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !