प्रदेश को मिलेंगे 52 डेंटल सर्जन

By: May 4th, 2017 12:15 am

newsशिमला— सरकार ने दंत स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंटल सर्जन के 52 पदों को भरने की मंजूरी प्रदान कर दी है। हालांकि बीते वर्ष दिसंबर में 50 पदों को सृजत करने की मंजूरी दी गई थी, लेकिन अब इसमें दो पदों को और सृजित करने के साथ ही इन पदों को भरने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। यह पद 50 फीसदी बैचवाइज और 50 फीसदी कमीशन के माध्यम से भरे जाएंगे। वहीं, दंत स्वास्थ्य विभाग ने 52 में से 26 पद लोक सेवा आयोग को भेज दिए हैं, जबकि बैचवाइज भर्ती की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। उधर, डेंटल मेकेनिक की भर्ती का रास्ता भी जल्द साफ होने की उम्मीद है। सूत्रों का कहना है कि डेंटल मेकेनिक के पदों का मामला एक बार फिर कैबिनेट में ले जाया जाएगा। दिसंबर में धर्मशाला में हुई कैबिनेट मीटिंग में जब डेंटल सर्जन के साथ डेंटल मेकेनिक के भी 50 पद स्वीकृत किए गए थे। जनवरी में इसकी अधिसूचना भी जारी हुई, लेकिन जब फाइल वित्त विभाग के पास पहुंची तो केवल डेंटल सर्जन के दो अतिरिक्त पदों के साथ कुल 52 पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की गई, लेकिन मेकेनिक के पद भरने पर आपत्ति लगा दी गई। हालांकि इसी समय डेंटल हाइजीनिस्ट के पदों को भरने का भी प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन उसे मंजूरी नहीं मिल पाई थी। डेंटल हाइजिनिस्ट के कुल स्वीकृत 108 पदों में से 91 पद भरे हैं, जबकि 17 खाली हैं। अभी भी इस मामले को लेकर सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया। सूत्रों का कहना है कि दंत स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुस्कान योजना और आने वाले दिनों में कैंसर की स्क्रीनिंग का जो प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है, उसमें डेंटल हाइजिनिस्ट्स की अहम भूमिका रहेगी, लेकिन नए पद स्वीकृत न होने से और पहले से स्वीकृत पदों के खाली होने से यह प्रोेजेक्ट औंधे मुंह गिर सकते हैं क्योंकि बिना डेंटल हाइजिनिस्ट के लिए इन प्रोजेक्टों को सिरे चढ़ाना नामुमकिन है।  दरअसल दिसंबर में धर्मशाला में हुई कैबिनेट मीटिंग में डेंटल सर्जन और डेंटल मेकेनिक के 50-50 पदों का सृजित करने की मंजूरी प्रदान की गई थी। खास बात यह कि इन पदों को मंजूरी मिलने के बाद डेंटल सर्जन और मेकेनिक का काडर बढ़ गया है। वर्तमान में डेंटल सर्जन के 295 पद स्वीकृत हैं। सरकार की ओर से 50 पदों की मंजूरी मिलने के बाद डेंटल सर्जन की काडर स्ट्रेंथ 345 हो गई है। इसी तरह डेंटल मेकेनिक्स के वर्तमान में 109 पद स्वीकृत हैं।  50 पदों की मंजूरी के साथ ही यह सट्रेंथ भी बढ़कर 159 हो गई है, लेकिन मेकेनिक के पद भरने की मंजूरी नहीं मिल पाई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App