प्रदेश को मिले ड्रग इंस्पेक्टर-लेक्चरर

By: May 9th, 2017 12:18 am

लोक सेवा आयोग ने घोषित किए विभिन्न पदों के साक्षात्कार के परिणाम

news शिमला —  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों के लिए करवाए गए साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर दिया हैं। आयोग ने ड्रग इंस्पेक्टर, सहायक आचार्य (पिडियाट्रिक सर्जरी), सहायक आचार्य (गैस्ट्रोन्टैरोलॉजी सर्जरी), पीजीटी (गणित), पीजीटी (भूगोल), प्रवक्ता (मेकेनिकल इंजीनिरिंग) (पोलीटेक्नीक) एवं मैनेजर/प्रोजेक्ट मैनेजर (डीआईसी) के पदों की भर्ती हेतु 27 अप्रैल से चार मई तक साक्षात्कार आयोजित करवाए थे, जिनके परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर चयनित अभ्यर्थियों में रोल नंबर 156313 रीना कुमारी, 156201 दिनेश कुमार, 156565 अभिलाष कुमार व 156295 प्रीति शर्मा शामिल हैं। ्रइतना ही नहीं, सहायक आचार्य (पिडियाट्रिक सर्जरी)के लिए रोल नंबर 1101 डा. प्रिंस राज, सहायक आचार्य (गैस्ट्रोन्टैरोलॉजी सर्जरी) के लिए रोल नंबर 1301   डा. सौरभ गलोढ़ा का चयन किया गया है। वहीं, पीजीटी (गणित) के पदों के लिए रोल नंबर 401159 प्रियंका, 401508 पल्लवी जोशी, 401016 मृदुला शर्मा, 400680 रीना कुमारी, 400159 श्वेता जैन, 400550 हर्ष कुमार, 401377 राजेश ठाकुर, 400931 पंकज कुमार शर्मा, 400598 सीमा देवी, 400203 पूर्णिमा देवी, 401954 विजय सिंह, 401494 बंदना कुमारी पुरी, 402393 सपना देवी, 401423 पवन कुमार, 401294 गौरव कुमार, 400127 राजीव कुमार, 400899 मोनिका देवी, 401115 काका राम, 401003 सुमन कुमारी, 401898 रीता कुमारी, 400498 राजेश शर्मा, 400407 सदा राम, 400518 कुलतरन कुमारी, 401740 अजय कुमार, 401325 शिव कुमार, 402242 अनुबाला, 402113 दिव्या, 400208 संजीव कुमार, 401344 रोहनी शर्मा, 400850 रूबीना, 400689 श्वेता ठाकुर शामिल हैं। पीजीटी (भूगोल) के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर 430045 मीनाक्षी चौहान, 430243 नरेश कुमारी, 430347 साधना ठाकुर, 430164 नीट्टू चौहान, 430259 रीनु देवी, 430457 रीतिका प्रधान, 430448 प्रवीण कुमार व 430175 अनिल चौहान हैं। इसके अलावा प्रवक्ता (मेकेनिकल इंजीनिरिंग) (पोलीटेक्नीक) के लिए चयनित उम्मीदवारों में 134182 अमन ठाकुर, 134379 महेंद्र लाल, 134697 सुरेश कुमार व 134786 सतवीर सिंह शामिल हैं। इसके अलावा मैनेजर/प्रोजेक्ट मैनेजर (डीआईसी) के लिए चयनित उम्मीदवारों में रोल नंबर 186399 नितिन शर्मा, 186158 नितिन गुप्ता व 186587 सोमेश शर्मा शामिल हैं। लोक सेवा आयोग के सचिव संजीव पठानिया ने बताया कि साक्षात्कारों में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों का विवरण आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाया गया है।

मंडी आईटीआई में 105 को जॉब

मंडी – आईटीआई मंडी में सोमवार को नौकरी पाने के लिए प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड कंपनी हरिद्वार द्वारा युवाओं के लिए आईटीआई मंडी कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया था, जिसमें हिमाचल सहित अन्य राज्यों के 105 प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिली। आईटीआई में रखे गए इस कैंपस इंटरव्यू में महिंद्रा एंड महिंद्रा में नौकरी पाने के लिए 350 से ज्यादा युवा पहुंचे। सिलेक्शन के बाद 105 युवाओं को नौकरी दी गई। इनमें से 15 युवाओं को मौके पर नियुक्ति पत्र पदान किए गए। नौकरी पाने के लिए हिमाचल सहित पंजाब, हरियाणा और यूपी तक से बेरोजगार युवा पहुंचे। चयनित होने वाले युवाओं को 9095 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे। प्लेसमेंट अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि महिंद्र एंड महिंद्र द्वारा आयोजित कैंपस इंटरव्यू में 105 युवओं का चयन किया गया। इनमें से 15 को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

पीडब्ल्यूडी में 39 क्लर्क-एक स्टेनो रेगुलर

शिमला – लोक निर्माण विभाग ने तीन साल का सेवाकाल पूरा करने वाले लिपिकों को नियमित किया है। इस संबंध में विभाग ने 39 लिपिकों के नियमितीकरण के आदेश जारी किए हैं। रेगुलर होने वालों में केवल राम, अजय कुमार, सीमा देवी, सुषमा कुमारी, विनित कुमार, बलदेव, सुखदेव, हिमानी विशाल, दिग्विजय पाल शर्मा, दीपराम, चंद्रमणि, आशीष कुमार, अतुल शर्मा, प्रोमिला, विजेद्र सिंह तोमर, संजीव कुमार, जोगिंद्र सिंह, पवन कुमार, साकेत कुमार, राजीव, राकेश कुमार, शबनम सूद, रविंद्र, रमेश, विजेंद्र, अनिल कुमार, निर्मला देवी, आदर्श कुमार, कुलदीप सिंह, राजभूषण, राजेश कुमार, सतपाल, अलोक गुरंग, सुमन बाला, राम प्रसाद, राजेश कुमार, दीपक कुमार, शेफाली और विक्रांत शामिल हैं। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग ने स्टेनो टाइपिस्ट के पद पर तैनात बंदना कुमारी को भी तीन साल के सेवाकाल के बाद नियमित कर दिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App