प्रदेश में लगेंगे एक हजार मोबाईल टावर

शिमला — बीएसएनएल द्वारा प्रदेश में मोबाईल सेवाओं के विस्तार के लिए एक हजार नए मोबाईल टॉवर स्थापित किए जाएंगे। प्रदेश में दूरसंचार नीति के कार्यान्वयन की मंगलवार को शिमला में हुई समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बैठक में सभी दूरसंचार जिला प्रमुखों ने भाग लिया और बैठक की अध्यक्षता बीएसएनएल हिमाचल प्रदेश परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक एस.के. गुप्ता ने की। इस अवसर पर मोबाईल सेवा के महाप्रबंधक एम.सी. सिंह ने बताया कि इन 1000 टॉवरों के लगने से कई नए क्षेत्र मोबाईल सेवा से जुड़ेंगे और कई क्षेत्रों में सिगनल की गुणवत्ता में सुधार आएगा। इस दो दिवसीय उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में दूरसंचार सेवा के बेहतर प्रचालन, रखरखाव व विकास पर चर्चा की गई। इस अवसर पर 2016-17 के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों को पुरस्कृत भी किया गया। सबसे अधिक 112 करोड़ के कुल राजस्व अर्जन के लिए शिमला दूरसंचार जिला को प्रथम पुरस्कार दिया गया। इसमें केवल मोबाईल सेवा से 67 करोड़ राजस्व प्राप्ति के साथ शिमला जिला का शुद्ध लाभ 7 से बढ़कर 17 करोड़ हो गया। प्रदेश में मोबाईल नेटवर्क को सबसे दुरूस्त रखने के लिए मंडी अव्वल रहा। सबसे ज्यादा सिम बेचने का रिकार्ड धर्मशाला के नाम रहा और मोबाईल नम्बर पोर्टेबिलीटी में हमीरपुर व सबसे तेजी से मोबाईल बीटीएस लगाने के लिए सोलन ने बाजी मारी। मुख्य महाप्रबंधक एस.के. गुप्ता ने पुरस्कार वितरित किए।