फिर पांवटा पहुंची डा. बिंदल की यात्रा

पांवटा साहिब —  नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल की सत्ता परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण मंगलवार को संपन्न हुआ। समापन के मौके पर यात्रा का ठहराव एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब में हुआ। यहां पर एसडीएम के मार्फत प्रदेश के महामहिम को क्षेत्र की पंचायतों की समस्याओं का मांग पत्र भेजा गया। गौर हो कि डा. बिंदल की दूसरे चरण की सत्ता परिवर्तन यात्रा ग्राम पंचायत कोलर, ग्राम पंचायत हरिपुरखोल व ग्राम पंचायत पल्होड़ी में 21, 22 व 23 मई को हुई। ज्ञापन में कहा गया है कि इलाके की जनता मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जूझ रही है। विगत चार वर्षों में हर स्तर पर जनता की समस्याओं को उठाया गया और विधायक प्राथमिकता में भी डाले गए हैं, परंतु समाधान न होने की सूरत में जनसमस्याएं महामहिम को प्रेषित की जा रही हैं। इन समस्याओं में मुख्यतौर पर पल्होड़ी पंचायत के हर गांव को बारह मासी पक्की सड़क से जोड़ना, पल्होड़ी की पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं का संपूर्ण निर्माण, पल्होड़ी के खड्डों का चैनेलाइजेशन, पल्होड़ी पंचायत के लोगों को जंगल के बर्तनदारा अधिकार पुश्तैनी तौर पर दिए गए हैं, परंतु अब उन पुंछी परमिट को नहीं बनाया जा रहा है इन्हें बनाया जाना चाहिए। पीएचसी पल्होड़ी, सब-सेंटर पल्होड़ी में चिकित्सक व पैरा मेडिकल नहीं है। कोलर-हरिपुर रोड को बिना देरी किए पक्का करना, चौड़ा करना व नालियां बनाना। इस मौके पर नाहन भाजपा मंडल के अध्यक्ष दीनदयाल वर्मा, कोलर पंचायत प्रधान अमर सिंह, धौलाकुआं पंचायत प्रधान मलकीत सिंह, माजरा पंचायत प्रधान विजेश गोयल, कुलदीप ठाकुर आदि पदाधिकारी और जनता मौजूद रही।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !