फोर्टिस जांचेगा ओमान की सेहत

अस्पताल प्रबंधन ने अल-हयात  हास्पिटल के साथ किया करार

कांगडा — फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में अब विदेशी मरीज भी उपचार के लिए आएंगे। इस संबंध में फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा और अल-हयात अंतरराष्ट्रीय अस्पताल ओमान के बीच एक औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत अल-हयात अंतरराष्ट्रीय अस्पताल अपने मरीजों को विशेषज्ञ उपचार के लिए फोर्टिस कांगड़ा भेजेगा, वहीं फोर्टिस के विशेषज्ञ मरीजों के लिए उपचार के लिए ओमान भी जाएंगे। यह समझौता फोर्टिस के मैनेजिंग डायरेक्टर रघुवीर सिंह बाली एवं अल-हयात अंतरराष्ट्रीय अस्पताल के चेयरमैन डा. केपी रमन के प्रतिनिधियों के बीच हुई। फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा क्षेत्र का एकमात्र एनएबीएच प्रमाणित अस्पताल है और यहां विश्व स्तरीय उपचार सुविधाएं उपलब्ध हैं। अल-हयात अंतरराष्ट्रीय अस्पताल 28 वर्षों से ओमान के अल-गुवरा शहर का एक उच्च स्तरीय निजी अस्पताल है और जिसे 2015 में ओमान का सर्वश्रेष्ठ अस्पताल घोषित किया गया, वहीं इस समझौते के तहत दोनों अस्पताल आपस में मेडिकल, सर्जिकल एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का आदान-प्रदान करेंगे। फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के डाक्टर ओमान जाकर इस अस्पताल के जरिए अपनी स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा वहां के लोगों का उपचार करेंगे एवं अन्य अत्याधुनिक सेवाएं प्रदान करेंगे। फोर्टिस अस्पताल के डायरेक्टर डा. अंकुश मेहता एवं अल-हयात अस्पताल के मुथ्थू वेंकेटरमन ने इस समझौते के बारे में जानकारी दी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !