बंजार मेला…‘बांका तेरा हौसना’

बंजार – जिला स्तरीय बंजार मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने खूब धमाल मचाया। चौथी सांस्कृतिक संध्या लोक कलाकार रमेश ठाकुर के नाम रही। इसके साथ-साथ ओम प्रकाश, मोहन पालसरा व स्थानीय लोक गायकों ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुतियों को समां बांधा। सांस्कृतिक संध्या में जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष व युवा नेता दुष्यंत ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला कमेटी के अध्यक्ष मोहर सिंह व अन्य सदस्यों ने मुख्यातिथि का कुल्लवी परिधानों के साथ स्वागत किया।  सांस्कृतिक संध्या में बंजार के कलाकार ओम प्रकाश ने दिल  लाइए दिल चोड़ने, दिल तो दिल है, बोतला फुटी हारे से नातिया, बांका तेरा हौसना, हे हाए आए कोटके हे आए सराज आदि गीतों को पेश कर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। वहीं  सैंज  के कलाकार मोहन पालसरा ने मिले हो तुम हमको बडे़ नसीबों से, जबे तू हेरदी मेरी झूरिए गीत पेश किया। कुनाल दिल्ली ने एक हसीना थी एक दीवाना गीत पेश किया। अनिल सूर्यवंशी ने मैं जट यमला पगला दीवाना, पोशा माघा री रातड़ी आदि गीत पेश किया। इस बाद संध्या के स्टार कलाकार रमेश ठाकुर ने जैसे ही मंच संभाला तो सीटियों से पूरा पंडाल गूंजा। उन्होंने सौ साल पहले हमें तुमसे प्यार था, मुस्कराने की वजह तुम, सैंज महारा होटला,लाल चिडि़ए, बोतल रह गई ठेके आदि कई फिल्मी और कुल्लवी गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झुमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस अवसर पर मेला कमेटी की अध्यक्ष मोहर सिंह, किशन , बीडीओ बंजार, आरओ सहित अन्य कई  लोग मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !