बंद करवाया अवैध ठेका

जुखाला  —  कोटला पंचायत में खुले शराब के ठेके को कराधान विभाग ने बंद करवा दिया। गौरतलब है कि शराब के ठेकेदार ने इस ठेके को यहां खोलने के लिए विभाग से अनुमति लेना भी जरूरी नहीं समझा और बिना किसी अनुमति के अपनी ही मर्जी से इस शराब के ठेके को खोल दिया था। सेव माउंट संस्था ने इस ठेके को लेकर सवाल उठाए थे। संस्था के अध्यक्ष पवन ठाकुर ने आरोप लगाए थे कि यह ठेका वन विभाग की जमीन में खोला गया है। सेव माउंट संस्था कि शिकायत पर कराधान विभाग ने तुरंत एक्शन लिया और स्पॉट पर पहुंच गए। स्पॉट पर उन्होंने देखा कि शराब के एक ठेकेदार ने अपनी मर्जी से यहां पर शराब का ठेका खोल दिया है, जिसे उन्होंने तुरंत बंद करवाया।  इस संदर्भ में बिलासपुर के ईटीओ डा. सुरेश कुमार से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि सेव माउंट संस्था की शिकायत पर उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए जगह का दौरा कर इसे बंद करवाया और ठेकेदार को इस बारे में कड़ी चेतावनी दे दी है।

एक हफ्ते में बंद करो ठेका, नहीं तो चक्काजाम

नम्होल— सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद अब एनएच से बंद हुए शराब के ठेके को लेकर गांवों में खोले जा रहे ठेके को मंगलवार को नम्होल में महिलाओं ने विरोध किया। उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के अंदर ठेका बंद नहीं होता है तो सारी महिलाएं नम्होल चौक पर चक्का जाम करेगी। यह मामला उपतहसील नम्होल में अब दूसरा ठेका खोले जाने का है। नम्होल के नमोल से टेपरा रोड पर नाली के पास ठेकेदार ने जगह लेकर वहां  ठेका खोल दिया, जिसके चलते ग्राम पंचायत घयाल की सभी महिलाओं ने कड़ा विरोध किया तथा डीसी महोदय उपतहसीलदार नम्होल तथा चौकी प्रभारी नम्होल को भी लिखित रूप में ज्ञापन सौंप दिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !