बड़सर के कांग्रेस सचिव निलंबित

By: May 12th, 2017 9:11 pm

newsशिमला- कांग्रेस पार्टी ने हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी सचिव सीता राम भारद्वाज को निलंबित कर दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में उन्हें संलिप्त पाया गया है जिसके चलते उन्हें बाहर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सीता राम भारद्वाज बड़सर के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव इन्द्र दत्त लखनपाल के खिलाफ प्रचार कर रहे थे, जिनकी शिकायत पर ब्लाक कांग्रेस ने मामला जिला कांग्रेस को भेजा और वहां से पार्टी मुख्यालय को जानकारी दी गई। पार्टी ने इस पर सीता राम भारद्वाज को नोटिस जारी किया, जिसका जवाब उसे नहीं मिला। ऐसे में संगठन ने भारद्वाज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। इसकी जानकारी  महासचिव नरेश चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि पार्टी नियमों के अनुसार सीता राम भारद्वाज को नोटिस जारी किया गया था, क्योंकि वह पार्टी के खिलाफ मीडिया में गए थे, जिस पर उनसे जवाबतलबी की गई।  नियमों के तहत नोटिस दिया जाता है और उनके जवाब से संतुष्ट होने या असंतुष्ट होने के बाद कार्रवाई होती है, परंतु उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला था। इस पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू ने यह कार्रवाई की है। पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई कमेटी ने इसपर संस्तुति दी थी। इस मामले में जिला कांग्रेस हमीरपुर व ब्लॉक कांग्रेस बड़सर की सिफारिशें भी मांगी गई थीं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App