बड़सर में जलीं दो स्कूल बसें

छुट्टी होने के कुछ देर पहले ही भड़की आग, बड़ा हादसा टला

बड़सर – उपमंडल बड़सर में सड़क किनारे खड़ी सेवन स्टार इंटरनेशनल स्कूल बणी की दो बसों में अचानक आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई और चंद मिनटों में दोनों बसें स्वाह हो गईं। गनीमत यह रही कि स्कूल में छुट्टी होने से कुछ देर पहले ही बसों को आग लगी। अगर छुट्टी के बाद आग लगती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। बसों में आग कैसे लगी, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे के करीब यह हादसा पेश आया। बसों में आग लगने से 25 लाख का नुकसान आंका गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। दमकल विभाग की गाडि़यों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग से बसों को काफी नुकसान पहुंच चुका था। दोपहर एक बजे के बाद फायर ब्रिगेड को बसों में आग लगने की सूचना मिली, जब तक गाडि़यां घटनास्थल पर पहुंचीं आग काफी फैल चुकी थी। गौरतलब है कि दमकल विभाग का कार्यालय अभी तक बड़सर में नहीं खुलने से हमीरपुर से गाडि़यां आती हैं। इसके चलते अकसर गाडि़यां मौके पर पहुंचने में लेट हो जाती हैं। वहीं, पिछले दिनों ही सीएम वीरभद्र सिंह के बड़सर दौरे के दौरान दमकल विभाग का कार्यालय बड़सर में ही खोलने की मांग को मंजूर किया गया है। इससे आगामी समय में लोगों को फौरी राहत मिल सकेगी। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !