बाबा अमरदेव की लग्जरी गाड़ी में वायरलेस सेट

जांच एजेंसियां सकते में, कहां से आया उपकरण, एसपी सोलन ने दिए जांच के आदेश

कंडाघाट— बाबा अमरदेव की मुश्किलें  लगातार बढ़ रही हैं। एक नए विवाद ने बाबा का दामन थाम लिया है। बाबा अमरदेव की लग्जरी गाड़ी में वायरलेस सेट पाया गया है। इस प्रकार का वायरलेस सेट केवल सरकारी वीआईपी गाडि़यों में ही होता है। बाबा की निजी गाड़ी में इस सेट के मिलने के बाद जांच एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं।  वहीं एसपी सोलन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार बाबा अमरदेव के पास रूढ़ा स्थित श्रीरामलोक मंदिर परिसर में दिल्ली नंबर (डीएल 7सी जी-5528) की फॉर्च्यूनर कार पार्क रहती है। इस गाड़ी में एक वायरलेस सेट पाया गया है। यह गाड़ी दिल्ली के एक बिल्डर के नाम पर पंजीकृत है तथा बाबा अमरदेव इस गाड़ी का प्रयोग अकसर करते रहते हैं। हैरानी की बात है कि बाबा की इस निजी गाड़ी में वायरलेस सेट का आखिर क्या काम है। यह वायरलेस सेट बाबा की गाड़ी में कहां से आया और किसने मुहैया करवाया है। इस प्रकार के तमाम सवाल प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों की दिक्कतें आने वाले दिनों में बढ़ा सकते हैं। आमतौर पर  हिमाचल प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा गाडि़यों में वायरलेस सेट लगाए जाते है, लेकिन यह निजी वाहनों में नहीं लगते। इसको लेकर नियम स्पष्ट है। केंद्रीय मंत्री या अन्य राज्य अतिथि के भी सरकारी वाहन में नहीं बल्कि पायलट गाड़ी में ही वायरलेस सेट लगाए जाते है। संभावना जताई जा रही है कि वायरलेस सेट पुलिस की ही फ्रीकवेंसी को  कैच कर रहा हो और पुलिस की सारी खुफिया जानकारी इसके माध्यम से दूसरे राज्यों में पहुंच रही हो। इस नए विवाद के कारण प्रदेश सरकार भी मुश्किल में फंसती नजर आ रही है। अभी तक सरकार पर ही बाबा को बचाने का आरोप लग रहा था। एसपी सोलन अंजुम आरा बताया कि  यह जानकारी मिली है कि बाबा की एक गाड़ी में वायरलेस सेट लगा हुआ है। इसको लेकर छानबीन की जा रही है। मंदिर परिसर में खड़ी तीन महंगी गाडि़यों को लेकर भी जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है कि ये तीनों गाडि़यां किसके नाम से पंजीकृत हैं।

बाबा को गिफ्ट में मिली हैं महंगी गाडि़यां

श्री रामलोक मंदिर के बाबा अमरदेव के पास तीन महंगी गाडि़यां हैं। इनमें से दो गाडि़यां बिल्डर कंपनियों के नाम पर पंजीकृत हैं। सोलन पुलिस ने इन गाडि़यों को लेकर भी अब छानबीन शुरू कर दी है। बाबा को गिफ्ट में महंगी गाडि़यां देने वाले कौन हैं, इसको लेकर अब जांच की जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !