बारिश के बाद नाहन में ठंडक

नाहन  —  भले ही बीते सप्ताह जिला सिरमौर के लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा था, परंतु बीते दो दिनों से जिला में जगह-जगह हो रही बरिश के चलते मौसम काफी सुहावना हो गया है। जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश के चलते जिला के मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट आई है। जहां बीते सप्ताह जिला मुख्यालय नाहन व आसपास के क्षेत्रों में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था, वहीं बीते दो दिनों से बारिश न होने के बावजूद भी लोगों को गर्मी से काफी हद तक निजात मिली है। गुरुवार को दोपहर के बाद आसमान में बादल छाने के बाद जिला मुख्यालय नाहन व आसपास के क्षेत्रों में मौसम काफी सुहावना बना रहा। जिला के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश के चलते किसानों की थोड़ी मुश्किलें जरूर बढ़ गई हैं, क्योंकि इन दिनों क्षेत्र के लोग अपने सफेद सोने यानि लहसून की फसल इकट्ठी करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में आजकल हो ही बारिश उनकी फसल के लिए नुकसानदायक हो सकती है, क्योंकि लहसून की फसल में पानी लगने से लहसून की फसल खुल जाती है। बारिश से अपनी फसल को बचाने के लिए इन दिनों लोगों ने अपने खेतों में तरपाल लगाकर लहसून की फसल को काटकर इकट्ठा करना शुरू कर दिया। जिला सिरमौर के दूरदराज व जिला शिमला के साथ सटे गांव देवठी मझगांव के कुंदन सिंह, रणवीर, सतपाल, गोपाल, कुलदीप, संजू और टिटू आदि किसानों का कहना है कि क्षेत्र में बीते तीन-चार दिनों से लगातार हल्की बारिश हो रही है और यह बारिश उनकी टमाटर की फसल के लिए तो फायदेमंद है, परंतु उनकी लहसून की फसल के लिए नुकसानदायक है। इन किसानों का कहना है कि बारिश से अपनी फसल को बचाने के लिए उन्होंने आजकल खेतों में तरपाल के तंबू बनाकर अपनी लहसून की फसल इकट्ठी करनी शुरू कर दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !