बारिश से खिले किसानों के चेहरे

By: May 11th, 2017 8:49 pm

newsभोरंज — बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। इस बरसात के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। देर रात हुई बारिश से लोगांे को ठंडक का भी एहसास हुआ। पिछले लगभग तीन दिनों से लगातार रात-दिन के समय तापमान ज्यादा होने के कारण लोग ज्यादा गर्मी महसूस कर रहे थे। इस बात की प्रबल संभावना बनी हुई थी कि बारिश हो सकती है। इसी संभावना को बुधवार रात पूरा होते देखा गया तथा दोपहर को आसमान में छाए बादलों ने शाम के समय अपना असर दिखा ही दिया। रात करीब आधा घंटा हुई बारिश से किसानों को ज्यादा तो नहीं, लेकिन राहत अवश्य मिली है। एक अनुमान से लगभग तीन इंच बरसात होनी बताई गई है। जिन किसानों को अगली फसल की बिजाई करनी है तथा मक्की और धान के लिए अपने खेत तैयार करने हैं उन किसानों को लाभ अवश्य मिला है। इस मामले में किसान इसलिए भी खुश हैं। अधिकांश किसानों ने अपनी गेहंू की फसल निकाल ली है तथा उनके खेत खाली हैं। इसके अलावा वह किसान भी काफी राहत महसूस कर रहे हैं। सब्जी की फसलों को भी बड़ा फायदा होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App