बार-बार बिजली गुल… यानी चायल

कंडाघाट —  पर्यटन नगरी चायल व इसके आसपास के क्षेत्रों में बिजली के कटों से क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि चायल क्षेत्र में प्रतिदिन कई कई घंटों तक बिजली गुल रहती है। इसके चलते जहा एक और आम लोगों का इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं चायल होटलों के मालिकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से चायल क्षेत्र में प्रतिदिन बिजली गुल रहने के चलते क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी धर्म सिह, नवीन, राजीव शर्मा, विशाल सहित चायल होटल एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र ने बताया कि चायल में हर रोज कई कई घंटों तक बिजली गुल रहती है। इसके चलते जहा स्थानीय दुकानदरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वही होटलों में बिजली गुल होने के कारण भी भारी दिक्कतों का समान करना पड़ रहा है। चायल होटल एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र ने बताया कि क्षेत्र में कभी बिजली सुबह छह बजे ही गुल हो जाती है तो कभी बिजली दिन के समय गुल हो जाती है और चार-चार घंटों तक बिजली नहीं आती। इस संबंध में बिजली विभाग को भी कई बार अवगत करवाया मगर स्थिति वैसे की वैसे ही बनी है। क्षेत्र के लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि चायल क्षेत्र में प्रतिदिन जो बिजली गुल रहती है उससे क्षेत्र के लोगों को निजात दिलाई जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। वही बिजली विभाग चायल मे तैनात जेई विपीन कश्यप ने बताया कि क्षेत्र के ट्रांसफार्मरों में ज्यादा लोड के चलते फ्यूज उड़ रहे है, जिसके चलते चायल में यह समस्या पैदा हुई है। उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मचारियों द्वारा समय रहते इन फ्यूजों को ठीक कर दिया जाता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !