बाल-बाल बच गया विपिन परमार का घर

सुलाह —  सुलाह क्षेत्र की ननाओं पंचायत में रविवार को बड़ी अनहोनी टल गई। ननाओं से सटे जंगल में सुलगी चिंगारी ने तीन किलोमीटर एरिया राख में तबदील कर दिया। इसमें दो मकानों को हजारों का नुकसान हुआ है, जबकि इन्ही से सटा पूर्व विधायक विपिन परमार का घर जलने से बच गया। यहां करीब 50 परिवार व पूर्व विधायक विपिन परमार का घर भी आग की चपेट में आ जाता, अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता। देखते ही देखते जंगल की आग ने भयानक रूप ले लिया और आग रिहायशी इलाके में पहुंचने लगी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने देर न करते हुए तुरंत अग्निशमन विभाग को फोन कर सूचित किया, जब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ी नहीं आई, तब तक आग को बुझाने का लोग प्रयास करने लगे। लोगों ने भी आग को घरों तक नही पहुंचने दिया। पंचायत प्रधान वेद प्रकाश व उपप्रधान नीटू परमार ने बताया कि अगर आग समय पर आग नहीं  बुझाई जाती, तो लगभग ननाओं के 50 परिवार बेघर हो जाते। अग्निशमन विभाग की दो गाडि़यों व ननाओं के सभी लोगों ने आग बुझाने में सहयोग किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !